बालकों का सर्वांगीण विकास करता है ज्वाला देवी : विक्रम बहादुर सिंह परिहार

-ज्वाला देवी में प्रवेश परीक्षा देने भारी संख्या में सम्मिलित हुये छात्र-छात्रायें
प्रयागराज, 23 मार्च (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए द्वितीय चरण की आयोजित परीक्षा में अभिभावक संग छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ वार्तालाप करते हुये उन्हें बताया कि ज्वाला देवी संस्कार युक्त शिक्षा के साथ अत्याधुनिक शिक्षा देने वाला एक उत्कृष्ट संस्थान है। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम 25 मार्च को सायं 04 बजे घोषित किया जायेगा। तत्पश्चात् साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। सफल बच्चाें का ही प्रवेश हो सकेगा।
क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राममनोहर, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार, शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत त्रिपाठी एवं आचार्य बन्धु ने मंत्रोंच्चार के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने बताया कि विद्यालय के द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लगभग 1108 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश हेतु परीक्षा दी। प्रातःकाल 08 बजे से बड़ी संख्या में भैया बहिन अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र हुये। तत्पश्चात भैया बहिन अपने निर्धारित कक्ष में पहुंचकर परीक्षा में सम्मिलित हुये। समस्त अभिभावकों को विद्यालय के सभागार में वीडियो के माध्यम से विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को दिखाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र