वाराणसी : काशी विद्यापीठ ललित कला विभाग का फोटोग्राफी में जलवा, मुंबई में छात्रों ने बटोरी सुर्खियां

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला और फोटोग्राफी का लोहा मनवाया है। हाल ही में मुंबई आर्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक कला प्रदर्शनी में विभाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में 11 से 17 मार्च तक आयोजित इस प्रदर्शनी के समापन समारोह में युवा कलाकारों को सम्मानित किया गया।

नले

प्रदर्शनी में वाराणसी के पांच युवा कलाकारों की फोटोग्राफी प्रदर्शित की गई, जिसमें ललित कला विभाग के पूर्व छात्र सुरेश कुमार सौरभ की दो छायाकृतियों का चयन हुआ। उनकी 'अघोरी द्वितीय सीरीज' फोटोग्राफी को गगन अवार्ड (7000 रुपये) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उनकी दो अन्य फोटोग्राफ्स को भी सराहा गया, जिनमें से एक 25,000 और दूसरी 35,000 में आर्ट सोसाइटी द्वारा खरीदी गई।

नले

इसके साथ ही विभाग के शोध छात्र प्रवीण कुमार हिमांशु की फोटोग्राफी 'द फार्मस' को भी बड़ी सफलता मिली। उनकी यह कृति 16,000 रुपये में समिति द्वारा खरीदी गई, जिससे उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दृश्य कला संकाय से भी कलाकारों की भागीदारी रही। बीएचयू के व्यवहारिक कला विभाग के शिक्षक डॉ. कृष्णा सिंह और शोध छात्र सुनील कुमार मौर्य की छायाकृतियां भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गईं, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं।

Share this story

News Hub