झाबुआ: निर्माणाधीन सिनेमा भवन की छत गिरने से दो कामगारों की मौत, बचाव कार्य जारी

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: निर्माणाधीन सिनेमा भवन की छत गिरने से दो कामगारों की मौत, बचाव कार्य जारी


झाबुआ, 23 मार्च (हि.स.)। जिले के पेटलावद नगर में रविवार को एक निर्माणाधीन सिनेमा भवन, शापिंग मॉल की छत गिरने से दो कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ और कामगारों की मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद भवन निर्माण स्थल पर अफरातफरी मच गई, और वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।

पेटलावद नगर से करीब आधा किलोमीटर दूर रविवार को हुए इस भयावह हादसे में दो कामगारों की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई, जब नगर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित भंडारी पेट्रोल पंप के पीछे एक निर्माणाधीन सिनेमा भवन, शापिंग मॉल की छत भरभरा कर गिर गई, परिणामस्वरूप उसमें काम कर रहे मजदूर दब गए। दुर्घटना में दो कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मलबे में और मजदूरों के दबे होने की भी आशंका है। मलबा हटाने का कार्य (रेस्क्यू ऑपरेशन) जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

Share this story

News Hub