उत्तराखंड में तीन दिवसीय विद्युत सेवा शिविर, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान

देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) प्रदेशभर में तीन दिवसीय बहुउद्देशीय विद्युत सेवा शिविरों का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में आज परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम में यूपीसीएल ने अपना सोलर घर लगाकर आम जनमानस को सोलर व अन्य विद्युत से जुड़े तथ्यों को लेकर जागरूक किया।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय इकाइयों में उपखण्ड स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत सेवा शिविरों को आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बहुद्देशीय शिविरों में नये विद्युत संयोजन, मीटरिंग एवं बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण, विद्युत भार वृद्धि के आवेदनों, खराब मीटरों का बदला जाना व उससे जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनभागीदारी बढ़ाने के लिए शिविरों का व्यापाक प्रचार-प्रसार किया जाए व जन प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal