राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, पति सहित तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, पति सहित तीन घायल


राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, पति सहित तीन घायल


राजगढ़, 7 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कीलखेड़ा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्विप्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 41 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पति, बेटे और जेठानी को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम कीलखेड़ा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ग्वालियर से इंदौर तरफ जा रही स्विप्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बृजलता (41)पत्नी महेन्द्रसिंह राठौर निवासी अलकापुरी देवास की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पति महेन्द्रसिंह राठौर (45) साल, बेटे अभिराज राठौर(14) साल और जेठानी आशा राठौर को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story