जींद : नागरिक अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ कार्यक्रम

जींद, 7 अप्रैल (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में सोमवार को सीएमओ के दिशा-निर्देशन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एमएस डा. अरविंद, फिजिशियन डा. विनिता, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में खुशी नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य रहने की प्रेरणा दी।
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि जीवन अनमोल है, हमें अपने स्वास्थ्य का निरंतर ध्यान रखते हुए आगे बढऩा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ही हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। इस दिन का उपयोग एक विशिष्ट स्वास्थ्य विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
एमएस डा. अरविंद व फिजिशियन डा. विनिता ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही किसी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होती है। स्वस्थ समाज की कल्पना तभी की जा सकती है, जब हर नागरिक शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व वित्तीय तौर पर स्वस्थ हो। डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए आमजन हेल्थी डाइट लेे, नियमित योगा एवं व्यायाम करें, नियमित तौर पर अपना चैकअप कराए, जरूरत होने पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले, अच्छी निंद्रा ले एवं अपने आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखें। इसलिए इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है। इस मौके पर स्वीटी, काजल, तमन्ना, निशा, अनुदिता, दीक्षा, दिव्या, स्वाति, लक्की, स्नेहा, खुशी, खुशबु, कविता, नैना, तन्नू आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा