मेंढर में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद चलाया गया व्यापक तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मेंढर में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद चलाया गया व्यापक तलाशी अभियान


पुंछ, 07 अप्रैल (हि.स.)। मेंढर उपजिला के भाटाधुडिया इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। नियमित निगरानी के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।

एसएसपी पुंछ शफकत भट के निर्देश पर आज अभियान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम को तुरंत सक्रिय किया गया। अभियान का नेतृत्व एएसपी मेंढर मोहन शर्मा और एसपी एसओजी सुरनकोट सचिन गुप्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी करके किसी भी संदिग्ध तत्व को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story