डंपर ने बाइक सवार को कुचला, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 7 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गुस्साएं लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुबास गांव से होकर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार परीक्षित (उम्र 27 वर्ष निवासी मानुबास) डंपर की चपेट में आ गया। परीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ड्राइवर डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को बुलाया गया। अभी तक ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव उठाने नहीं दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story