सिरसा: विदेश मंत्रालय के पास नहीं अवैध ट्रेवल एजेंटों का आंकड़ा: सांसद सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: विदेश मंत्रालय के पास नहीं अवैध ट्रेवल एजेंटों का आंकड़ा: सांसद सैलजा


सिरसा, 7 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और विदेश जाने की चाहत रखता है परंतु अवैध एजेंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहा है। विदेश मंत्रालय के पास अवैध टै्रवल एजेंटों का आंकड़ा तक नहीं है। सैलजा ने कहा कि 50-50 लाख खर्च करके युवा डंकी रूट से नौकरी के लिए विदेश जा रहा है जहां पर उन्हें अपराधियों की भांति हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किया जा रहा है, देश के लिए यह सबसे ज्यादा शर्मनाक है। सरकार को इस बारे में सही आंकडा जुटाकर अवैध एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए जवाब पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि हर शहर में गली गली में अवैध ट्रेवल एजेंटों की भरमार है और मंत्रालय कह रहा है कि फरवरी 2025 तक हरियाणा राज्य सहित देश भर में कुल 3,281 अवैध एजेंटों को ई-माइग्रेट पोर्टल पर अधिसूचित किया गया है। सांसद ने कहा कि कहा कि कुछ ट्रैवल एजेंट विदेश में नौकरी के झूठे वादे करके युवाओं को ठगते हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक और भावनात्मक नुकसान होता है। कई युवा विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें वहां खराब स्थिति और शोषण का सामना करना पड़ता है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि मंत्रालय की ओर से दिया गया जवाब हैरानी जनक है, यही कहा जा सकता है कि मंत्रालय के पास अवैध ट्रेवल एजेंट का सही आंकड़ा नहीं है। सैलजा ने कहा कि 2020 की अपेक्षा अवैध ट्रेवल एजेंट की संख्या कम होने के बजाए बड़ी है, मंत्रालय ने जो जवाब में आंकड़ा दिया है उतने तो केवल पंजाब में मिल सकते है। कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर केंद्र और प्रदेश सरकारों ने अवैैध ट्रेवल एजेंट को लेकर सख्त कदम उठाए तो लाखों परिवार बरबाद होने से बच सकते थे। मंत्रालय को एक बार फिर से सही आंकडे जुटाकर अवैध ट्रेवल एजेंट्स पर कार्रवाई करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story