बिठूर महोत्सव में सीएसजेएमयू के छात्रों ने आजादी के यादों का किया चित्रांकन

WhatsApp Channel Join Now
बिठूर महोत्सव में सीएसजेएमयू के छात्रों ने आजादी के यादों का किया चित्रांकन


बिठूर महोत्सव में सीएसजेएमयू के छात्रों ने आजादी के यादों का किया चित्रांकन


कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से जुडी ऐतिहासिक नगरी बिठूर में इन दिनों बिठूर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने भी पहुंचकर अपनी भूमिका का निर्वहन किये। छात्रों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम व आजादी से जुड़े विषयों का बड़ी ही शालीनता से चित्रांकन किये जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये।

कानपुर के नाना राव पेशवा पार्क में बिठूर महोत्सव का आयोजन किया गया है। शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने लगभग 70 विद्यार्थियों ने सुंदर चित्रों का निर्माण किया जो सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर का योगदान एवं बिठूर महोत्सव पर आधारित है। साथ ही फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जो 23 मार्च 2025 तक चलेगी। इसमें भारी संख्या में कला दर्शक उपस्थित होकर कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को कानपुर नगर की टूरिस्ट ऑफिसर अर्जिता ओझा, प्रोजेक डायरेक्टर ग्रामीण पी.एन.दीक्षित एवं कॉमेडियन अनु अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम स्थान रवि प्रताप सिंह ( फाइन आर्ट्स,सीएसजेएमयू), द्वितीय प्रशांत कटियार(फाइन आर्ट्स सीएसजेएमयू) एवं तृतीय स्थान धर्मेन्द्र कुमार डी ए वी महाविद्यालय, कानपुर) को प्राप्त हुआ। विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं डॉ. मिठाई लाल ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय की प्रो. अंशु यादव (छात्र अधिष्ठाता एवं कल्याण), डॉ. रश्मि गोरे (विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग) फाइन आर्ट्स विभाग के शिक्षक डॉ0 सचिव गौतम, डॉ. मिठाई लाल,जीऊत बली यादव एवं तनीषा वधावन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub