जींद : फाइनेंसरों से पीडि़त परिवार ने इच्छा मृत्यु की जताई इच्छा

जींद, 25 मार्च (हि.स.)। शिवपुरी कालोनी निवासी एक परिवार ने मंगलवार को इच्छा मृत्यु की इच्छा जताई है। पीडि़त परिवार फाइनेंसरों से तंग है। इस मामले में पीडि़त परिवार जिला पुलिस की जांच की कार्रवाई से नाराज है। पिछले छह महीने में कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान है।
30 सितंबर 2024 को शिवपुरी कॉलोनी निवासी मोहित ने फाइनेंसरों से तंग आकर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक मोहित के भाई सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके भाई मोहित ने जुलानी रोड निवासी शिलो से आठ लाख रुपये उधार लिए थे। शिलो के पैसे लौटाने के लिए मोहित ने अलग-अलग लोन वाली कंपनियों से पैसे उठाए। आखिर में मोहित पैसे चुकाने में नाकाम रहा और फाइनेंसरों की प्रताडऩा से तंग आकर दुकान में जाकर पंखा में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मोहित के पास से सुसाइड नोट मिला। जिसमें मौत के जिम्मेवार परवेश सरोहा, शिलो, उज्जीवन कंपनी के अनिकेत, श्री श्याम प्रोपर्टी के सचिन गोलू, सतीश, सुनील लाठर, अमित शाहपुर, पाला नर्सी को बताया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अब इस मामले को छह महीने बीतने को है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मंगलवार को इसी को लेकर पीडि़त के परिजन उपायुक्त दरबार पहुंचे थे। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है और जांच पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा