वकीलों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगें विधायक : विश्वचक्षु

WhatsApp Channel Join Now
वकीलों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगें विधायक : विश्वचक्षु


धर्मशाला, 25 मार्च (हि.स.)। प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया द्वारा नशे को लेकर वकीलों पर की गई टिप्पणी पर जिला बार एसोसिएशन धर्मशाला ने ऐतराज जताया है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वकील वर्ग भी हर प्रकार के नशे के खिलाफ है। विधायक द्वारा सत्र के दौरान चिटटे के विषय को रखते हुए वकीलों पर प्रहार किया है, जिससे प्रदेश के वकील उनकी टिप्पणी से आहत हैं।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एडवोकेट विश्वचक्षु ने कहा कि वकीलों पर की गई टिप्पणी को लेकर विधायक को सदन में माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम उन्हें भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक की ओर से कहा गया है कि वकीलों और उनकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। किस मामले में कौन दोषी है और बेगुनाह है, यह देखना न तो विधायक और न ही वकीलों का काम है, बल्कि यह कार्य न्यायाधीशों का है।

उन्होंने कहा कि जिन विधायक महोदय ने वकीलों पर उंगली उठाई है, प्रदेश में उन्हीं की सरकार है, ऐसे में उन्हें चाहिए कि नशे के खिलाफ वे सरकार के माध्यम से सख्त कानून लेकर आए, जिससे कि नशा कारोबार में जुटे बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story