फरीदाबाद में स्कूटी का साढे 37 हजार का कटा चालान

बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहा वाहन, हूटर और सायरन लगे, किया जब्त
फरीदाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। सैनिक कॉलोनी ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार काे एक स्कूटी का 37 हजार 500 का चालान काटा है और उसकी स्कूटी जब्त कर ली। घटना सैनिक कॉलोनी चौक की है, जहां ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को रोका गया। जब चालक से वाहन के कागजात मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके अलावा, स्कूटी पर हूटर और सायरन लगे थे, जो पुलिस और एम्बुलेंस जैसी आवाजें निकाल रहे थे। ड्राइवर ने हेलमेट भी नहीं पहना था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसने कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को देखते हुए पुलिस ने स्कूटी चालक पर 37 हजार 500 का चालान किया और वाहन को इंपाउंड कर लिया। एएसआई सुरेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियम सभी की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं और इनका पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि सडक़ पर सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट पहनें, वाहन के सभी कागजात रखें और अनावश्यक सायरन व हूटर का प्रयोग न करें।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर