फरीदाबाद: स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरतें अधिकारी : साहिल गुप्ता

-एडीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की शासी निकाय समिति बैठक संपन्न
फरीदाबाद। एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की शासी निकाय समिति समीक्षा बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तर पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसमें एनएचएम व संबंधित खर्च, एनीमिया मुक्त हरियाणा की जिला स्तरीय प्रगति, मातृत्व मृत्यु, स्पेशल इम्यूनाइजेशन के अलावा एनसीडी से संबंधित कार्यक्रमों की मौजूदा स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश एडीसी ने दिए।
एडीसी साहिल गुप्ता ने मुख्य चिकित्साधिकारी जयंत आहूजा सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरतें। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण संबंधी जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने एनएचएम के द्वारा किए जा रहे खर्चो की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खर्चों की समीक्षा और निगरानी प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए कदम उठाएं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान लेकर को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों द्वारा अभियान की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां और आगामी योजनाओं पर चर्चा की, ताकि एनीमिया मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। एडीसी ने कहा कि किसी भी स्थिति में एनीमिया पीडि़तों की फॉलोअप रिपोर्ट सुनिश्ति की जाए।
जिला में 17 मार्च से 22 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विशेष टीकाकरण सप्ताह कार्यक्रम की भी इस दौरान समीक्षा की गई। इसमें टीकाकरण बढ़ाने के लिए यथासंभव रणनीतियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलाये जा रहे तीव्र गैर-संक्रामक रोग स्क्रीनिंग अभियान की प्रगति, चुनौतियां और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान की सफलता के लिए समर्पण और सहयोग से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गैर संचारी रोग(एनसीडी) की बढ़ती दर को देखते हुए इस अभियान की सफलता राज्य के स्वास्थ्य परिदृश्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। समीक्षा बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर