दुनिया का सबसे बड़ा दान है रक्तदान : कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
दुनिया का सबसे बड़ा दान है रक्तदान : कुलपति


कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। दुनिया का सबसे बड़ा दान अगर कुछ है तो वह है रक्तदान, जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसी के तहत विश्वविद्यालय का हेल्थ साइंसेस विभाग सदैव इस तरह के कार्यों को अलग-अलग संस्थानों के साथ मिलकर करता रहता है। इस संवेदना-2 रक्त कैम्प को संयुक्त रूप से आयोजित करने वाली संस्थायें नीमा, हेल्थ साइंसेस, फार्मास्यूटिकल्स, एन.एस.एस., के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों को मैं बहुत-बहुत, शुभकामनायें देता हूं। यह बातें शनिवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन), स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस, स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल्स, एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, नीमा वूमेन फोरम संस्थापक सदस्य डा. विजय दुबे, संरक्षक डा. निरंकार गोयल, अध्यक्ष डा. ए.के. मिश्रा, सेक्रेटरी डा. आर.के. गुप्ता, अध्यक्ष डा. नीरजा दुबे, सेक्रेटरी डा. वंदना पाठक, कोषाध्यक्ष डा. प्रतिमा गुप्ता, सदस्य डा. रचना त्रिपाठी, कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव, हेल्थ साइंसेस निदेशक डा. मुनीश रस्तोगी, एसो० डीन एडमिन डा. दिग्विजय शर्मा, डा. अजय यादव आदि ने विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने धनवन्तरि भगवान की आरती, पूजन वंदन करने के उपरान्त रक्त दाताओं को प्रशस्ति-पत्र, फल, जूस, अल्पाहार आदि देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर नीमा वूमेन फोरम सेक्रेटरी डा. वन्दना पाठक ने रक्तदान के फायदे बतलाते हुये कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने पर रक्तशुद्धि होती है। शरीर की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन होता है। स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा. मुनीश रस्तोगी ने कुलपति सहित समस्त नीमा के अधिकारियों, अन्य शिक्षकों एवं समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संस्थान के निदेशक डा. मुनीश रस्तोगी ने बताया कि शिविर में संस्थान और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों में कुल 100 ने पंजीकरण कराया था जिसमें कुल 63 यूनिट रक्तदान किया गया। इनमें डा. शैलेश त्रिपाठी, डा. विनय गुप्ता, सचिव डा. आर.के. गुप्ता, अध्यक्ष डा. ए.के. मिश्रा, डा. आर.के. पुरवार, डा. राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदि ने भी रक्तदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub