सप्त शक्ति कमान द्वारा बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गौरव सेनानी रैली का आयोजन

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। सप्त शक्ति कमान द्वारा रविवार को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के सलारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने सभा को संबोधित करते हुए, समस्त पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का हार्दिक स्वागत किया और राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किए गए निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए उन्हें सराहा । इस आयोजन में बठिंडा और मानसा जिलों से लगभग 5000 सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आर्मी कमांडर ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य विषय सर्विंग, वेटरन्स एंड सिविल एडमिनिस्ट्रेशन टुगेदर था।
इस रैली में नागरिक प्रशासन की व्यापक भागीदारी रही , जिसमें जिला कलेक्टर के अलावा रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभागों, जैसे भारतीय सेना भूतपूर्व सैनिक निदेशालय, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, रक्षा पेंशन वितरण कार्यालय और भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के प्रतिनिधि सम्मिलित थे। उनके प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु संबंधित संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में अवगत कराया। रैली के दौरान कई मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई और पूर्व सैनिकों की शिकायतों का भी निवारण किया गया।
पीआरओ (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों को बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का भी समाधान किया। नागरिक प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए स्टॉल में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पूर्व सैनिकों को SPARSH सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और इस संबंध में हैंडआउट्स भी वितरित किए गए, जिससे उन्हें पेंशन संबंधी समस्याओं को हल करने और त्रुटियों को कम करने में मदद मिलेगी। यह रैली सप्त शक्ति कमान की पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव