सोनीपत: एक अच्छा नागरिक ही समाज को सही दिशा दिखा सकता है: विधायक देवेंद्र

-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहीद
स्मारक, पार्क और श्रीराम चौक का निर्माण
सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। गन्नौर
के बली कुतुबपुर गांव में रविवार काे ग्राम पंचायत ने सरकारी स्कूल के पास एक सराहनीय पहल की।
यहां शहीद रणबीर सिंह गुर्जर की प्रतिमा और भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित की गई।
चौक का नामकरण श्रीराम चौक किया गया और 70 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। रविवार को आयोजित
मूर्ति स्थापना समारोह में हवन यज्ञ हुआ।
मुख्य
अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने भगवान श्रीराम की पूजा की और शहीद रणबीर को पुष्प
अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सरपंच देवेंद्र सरोहा और ग्रामीणों ने उनका फूलमाला व पगड़ी
से स्वागत किया। कार्यक्रम में रागनी प्रतियोगिता हुई, जिसमें कलाकारों ने देशभक्ति
गीत प्रस्तुत किए। विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक कादियान ने
कहा कि रणबीर सिंह गुर्जर ने शिक्षा और खेल में उत्कृष्टता हासिल की थी। हरियाणा पुलिस
में सेवा के दौरान 2000 में गुरुग्राम में असामाजिक तत्वों से मुठभेड़ में वे शहीद
हो गए। उनका बलिदान प्रेरणादायक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों
पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक ही समाज को प्रगति की राह
दिखाता है।
ग्राम
पंचायत ने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहीद स्मारक, पार्क और श्रीराम चौक
का निर्माण किया। सरपंच देवेंद्र सरोहा ने बताया कि इन कार्यों पर 40 लाख रुपये से
अधिक खर्च हुए। चौक तक जाने वाला मार्ग बेहतर बनाया गया, तिरंगा लाइट और पौधे लगाए
गए, जो रात में भव्य दिखते हैं। कार्यक्रम में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना, भाजपा नेता
रामविलास शर्मा, पूर्व सरपंच रामचंद्र बैरागी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन
भाईचारे और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने वाला साबित हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना