सोनीपत में कुलदीप हत्याकांड में सहयोगी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में कुलदीप हत्याकांड में सहयोगी गिरफ्तार


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने चाकू से वार कर एक युवक की हत्या करने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी के सहयोगी

को पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी रविवार काे जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुई। पकड़ा गया व्यक्ति भटगाँव

गांव का रहने वाला तकदीर है। उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

यह घटना

21 मार्च 2025 की शाम को हुई। भटगाँव गांव के राज ने पुलिस को बताया कि शाम नवीन नाम

का व्यक्ति उनके घर आया। उसने राज की पत्नी से कहा कि उनका बेटा कुलदीप उसकी दुकान

पर काम नहीं करता। नवीन ने धमकी दी कि कुलदीप को उसके कहे मुताबिक काम करना होगा, वरना

वह उसे मार डालेगा। कुलदीप पहले नवीन की दुकान पर दो महीने काम कर चुका था, लेकिन अब

उसने काम छोड़ दिया था।

नवीन

की आवाज सुनकर कुलदीप बाहर आया। तब नवीन ने उसकी कमीज पकड़ी और बैग से चाकू निकालकर

कुलदीप के कंधे के पास गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। घरवालों ने नवीन को पकड़कर उससे

चाकू छीन लिया। उसी दौरान नवीन का साथी तकदीर और एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर बाहर

से आए। वे घर में घुसे और नवीन को छुड़ाकर ले गए। घायल कुलदीप को सरकारी अस्पताल ले

जाया गया, लेकिन चोट गहरी होने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस

ने इस मामले में कानून की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच टीम के उप निरीक्षक

आजाद ने अपनी टीम के साथ तकदीर को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मुख्य

आरोपी नवीन की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub