पानीपत तहसील कैंप में प्रॉपर्टी डीलर को चाकुओं से गोदा

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत तहसील कैंप में प्रॉपर्टी डीलर को चाकुओं से गोदा


पानीपत, 23 मार्च (हि.स.)। पानीपत के तहसील कैंप में रविवार काे एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल में वह उपचाराधीन है।

जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान विनय निवासी तहसील कैंप के रूप में हुई है। युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। रविवार की दोपहर वह किसी काम से तहसील कैंप में ही मौजूद था। इसी दौरान वहां एक राणा नाम का युवक आया। जिसने आते ही विनय पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करने शुरु कर दिए । जिससे विनय के पेट की अंतड़ियां तक बाहर आ गई। जिससे विनय बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। युवक खून से लथपथ हालत में नीचे गिर गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub