झज्जर : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा जरूरी : डॉ. अरविंद शर्मा

झज्जर 23 मार्च (हि.स.)। राज्य के सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने रविवार को बादली मार्ग पर गांव ऊखलचना (कोट) में एक निजी विद्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन आरएस गर्ग और निदेशक आयुष गर्ग ने मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा, अर्जुन अवार्डी तरुण ढिल्लो सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया।
स्कूल के शुभारंभ अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के सर्वांगीण विकास का आधार है। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। युवाओं को उनका कौशल निखारकर रोजगारपरक बनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कार पैदा करने चाहिएं। बच्चे अगर संस्कारित होंगे तो वह उन संस्कारों को अच्छे कार्य में लगाकर राष्ट्र व प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्कूल जाने का चाव होना चाहिए, बच्चों में रुचि पैदा करना अभिभावकों के बाद शिक्षकों का योगदान होता है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के युवाओं के लिए बेहतर व रचनात्मक शिक्षा को जमीनी आधार देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। इसके लक्ष्यों को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सजगता के साथ काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यालय प्रबंधन टीम व शिक्षकगण इस दिशा में सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ेंगे व राष्ट्र व समाज निर्माण के लिए योग्य युवाओं को तैयार करेंगे। सहकारिता मंत्री ने शहीदी दिवस पर महान देशभक्तों को याद करते हुए भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण गर्ग, विष्णुदत्त गुढा, श्यामलाल गर्ग, केशव सिंहल, रामनिवास गर्ग, गोपाल गोयल, वेद प्रिय आर्य, संतोष, पार्षद मिथुन शर्मा, मुकुुल कौशिक, महेंद्र सिंघल, राधेश्याम गर्ग, अंकुश सिलाना, श्रीनिवास गर्ग, संदीप गर्ग, सुशील जिंदल, सुुदामा शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज