कैथल: कवि दिलबाग अकेला बाल अधिकार साहित्य सम्मान-2025 से हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: कवि दिलबाग अकेला बाल अधिकार साहित्य सम्मान-2025 से हुए सम्मानित


कैथल, 23 मार्च (हि.स.)। साहित्य सभा कैथल से जुड़े कवि दिलबाग अकेला को करनाल की मन की उड़ान साहित्यिक मंच संस्था द्वारा बाल अधिकार साहित्य सम्मान -2025 से सम्मानित किया गया।

नगर के डीडी बाल भवन के प्रांगण में बच्चों के लिये काम करने वाली संस्था एमडीडी आफ इंडिया के सहयोग से रविवार काे आयोजित दसवें बाल अधिकार साहित्य सम्मान एवं राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन में दिलबाग अकेला को यह सम्मान दिया गया। समारोह के अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के पूर्व निर्देशक एवं वरिष्ठ शायर डा एस के शर्मा मुख्य अतिथि डीएलएसए करनाल के सचिव डॉ इरम हसन, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पूनम गोयल, एम डी डी आफ इंडिया के संस्थापक पीआर नाथ ने यह सम्मान भेंट किया। दिलबाग अकेला को उक्त संस्था द्वारा सम्मान-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub