सोनीपत: इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 2 लाख 12 हजार 800 रुपये

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 2 लाख 12 हजार 800 रुपये


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

में आनलाइन ठगों ने टेहा गांव में रह रहे एक इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख

12 हजार 800 रुपये उड़ा लिए। इंजीनियर ने इसकी शिकायत थाना बड़ी में दी है।

शिकायत

में कृष्ण कुमार सिंह निवासी कछवा रोड, वाराणसी, उत्तरप्रेदश ने बताया कि वह अब टेहा

गांव में किराये पर रहता है। वह एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनीयर कार्यरत है। 21 जनवरी

को वह अपने कमरा पर था। इस दौरान उसके मोबाइल पर उसके बैंक के क्रेडिट कार्ड से 74

हजार 900 रुपये व एक लाख 37 हजार 900 रुपये कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उसने तुरंत

इसकी शिकायत 1930 पर दर्ज करवाई। कृष्ण कुमार ने बताया कि ठगों ने उसके खाते से कुल

2 लाख 12 हजार 800 रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का

केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub