पानीपत: बैंक मैनेजर के घर लाखों रुपए की चोरी

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 23 मार्च (हि.स.)। पानीपत के मतलौडा में प्राइवेट बैंक मैनेजर के घर से लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पीपल वाला डेरा के नाम के घर को निशाना बनाया। बदमाश लाखों की नकदी और जेवरात ले गए। चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। रविवार काे सूचना मिलते की पुलिस ने मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

मकान मालिक जगतार सिंह ने बताया कि 21 मार्च की रात को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। मकान मालिक सुबह उठा तो उसे स्टोर रूम का ताला टूटा मिला। जांच में पता चला कि चोर अलमारी से 6 लाख रुपए नकद, 5 तोला सोने और 10 तोला चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना पुलिस चौकी उरलाना कलां को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगतार सिंह ने बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर है और उनका घर गांव से बाहर स्थित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub