वन विभाग अग्नि शमन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
वन विभाग अग्नि शमन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान


पश्चिम चम्पारण (बगहा),23 मार्च (हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के मदनपुर वन क्षेत्र में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया और वन विभाग के द्वारा रविवार को मानव वन्यजीव संघर्ष/वन अग्नि शमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक में मदनपुर रेंज के विभिन्न गांवों के ईडीसी अध्यक्ष और सचिव शामिल रहें। कुछ गांवों में वन अग्नि और पशु संघर्ष के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

कुछ प्रतिभागियों ने कुछ मुद्दा और कुछ जरूरतों का भी उल्लेख किया जो वे विभाग से चाहते हैं। कार्यक्रम में मदनपुर रेंज के आरओएफ नसीम अंसारी, डब्लूडब्लूएफ के परियोजना अधिकारी अहबर आलम, डिवीजन 2 वीटीआर के जीवविज्ञानी सौरभ वर्मा उपस्थित थे और उन्होंने सभा को संबोधित किया। बैठक का उद्देश्य वन विभाग के साथ मिलकर आग की समस्या को कम करने में स्थानीय लोगों की भूमिका को बढ़ावा देना, जंगल में आग लगने के कारण गैंडा सहित अन्य जानवरों के बारे में उन्हें जागरूक करना और अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story

News Hub