स्मैक तस्करी: पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की।

WhatsApp Channel Join Now
स्मैक तस्करी: पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की।


स्मैक तस्करी: पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की।


चंपावत, 21 मार्च (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद की। साथ ही, उसकी आल्टो कार को जब्त कर सीज किया गया ।

इस कार्रवाई में जिले की पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ टनकपुर की टीम ने भाग लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, कोतवाल चेतन रावत तथा एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शहजादे खान पुत्र स्व. जाहिद खान निवासी वर्मा लाइन बताया। इसके अलावा, पुलिस ने स्मैक पीने वाले एक युवक जाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर को मौके पर पकड़ा, जिसके पास लगभग एक बिट बरामद हुई।

पुलिस टीम में बूम चौकी इंचार्ज हिमानी गहतोड़ी समेत 100 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story

News Hub