अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा : बेबीरानी मौर्या

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा : बेबीरानी मौर्या


अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा : बेबीरानी मौर्या


अयोध्या, 28 मार्च (हि.स.)।महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या ने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मां यशोदा के रूप में बच्चों का विकास किया जा रहा है। उनकी इस सेवा व समर्पण की जितनी भी प्रशंसा की जाय उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा और अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल के रूप में प्रस्तुत किया जाये।

मंत्री बेबीरानी मौर्या शुक्रवार को राज्यपाल के साथ डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के समान वितरण तथा नवनियुक्त 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण पर आयोजित समारोह में उपस्थित रही। उन्होंने कहा किआज के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुती की गयी है तथा आंगनबाड़ी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्म का बेहतर प्रस्तुतीकरण किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story

News Hub