वीर राणा सांगा के अपमान पर एबीवीपी ने सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया

WhatsApp Channel Join Now
वीर राणा सांगा के अपमान पर एबीवीपी ने सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया


अयोध्या, 28 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या के कार्यकर्ताओं ने महानगर मंत्री मानवेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में शुक्रवार को वीर राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया। परिषद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने पहुंचकर राणा सांगा अमर रहे, राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, के नारे लगाते हुए बीच सड़क पर आकर रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया।

रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने के बाद पूरे देश में युवा व जनसमुदाय आक्रोशित है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया है।

इस इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि देश की संस्कृति एकता व अखंडता को बचाने के लिए सर्वसमाज को साथ लेकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राणा सांगा का अपमान करने वाले राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने निंदनीय कृत्य किया है। उनके इस कृत्य पर उन्हें निष्कासित करने की बजाय समाजवादी पार्टी द्वारा उनका समर्थन किया जाना समाजवादी पार्टी की देश व महापुरुष विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। जिन राणा सांगा के 80 घावों का कर्ज आज भी देश की जनता पर है, उच्च सदन में उनका यह अपमान देश का विद्यार्थी समुदाय भूलने वाला नहीं है। महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राणा सांगा इस देश के आदर्श है उनके इस अपमान से पूरे देश का अपमान हुआ है। विभाग संयोजक शशांक सिंह विद्यार्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सांसद पर तत्काल कार्यवाही करते हुए देश के महापुरुषों का सम्मान करनी चाहिए। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता जन्मेजय सिंह बाबा ने कहा कि राणा सांगा केवल राजपूत समाज नहीं बल्कि भारतीय जनमानस के गौरव हैं ।आज जब देश अपने अमृत काल में है।उनका यह कृत्य अक्षम्य है। उन्हें तत्काल देश से माफी मांगनी चाहिए।

साकेत महाविद्यालय की इकाई मंत्री नीलम गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने सदैव महापुरुषों के सम्मान में अपनी आवाज उठाई है ।स्वतंत्रता के अमृत काल में देश के लिए शहीद होने वाले अनेक हुतात्माओं को देश के सामने लाने का काम किया है। इसलिए विद्यार्थी परिषद राणा सांगा के सम्मान को सहने वाली नहीं है ।

इस दौरान प्रांतीय नेता शिवम मिश्रा, अंशुमान सिंह राणा ,आशुतोष, दुर्गेश तिवारी, आदर्श चतुर्वेदी, उत्कर्ष पांडे ,किशन सिंह, आदित्य सिंह ,नेहा वर्मा ,श्रेया शुक्ला, कामिनी चौरसिया ,राघवेन्द्र तिवारी, दिवाकर चौरसिया ,अनुराग शुक्ला, रवींद्र वर्मा ,प्रखर सिंह, सौरभ सिंह, प्रियांशु तिवारी ,ऋषभ वर्मा ,शशांक शेखर तिवारी ,वैभव सिंह ,यश पांडेय ,अंश जायसवाल, विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story

News Hub