अंतरजातीय विवाह पर अब मिलेगी एक लाख की धनराशि: अठावले

WhatsApp Channel Join Now
अंतरजातीय विवाह पर अब मिलेगी एक लाख की धनराशि: अठावले


देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

बैठक में अपर सचिव समाज कल्याण प्रकाश चन्द्र ने विभाग की योजनाओं व प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई कि समाज कल्याण विभाग ने वर्तमान में 9.15 लाख वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगें, परित्यक्ता महिलाओं व किसानों को मासिक पेंशन दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.07 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया गतिमान है। 15 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं, छात्रावास में 696 छात्र/छात्राओं की क्षमता के सापेक्ष 489 छात्र-छात्राएं प्रवेशरत हैं और निशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध है।

बैठक में जानकारी दी गई कि बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर में बालक एवं बालिकाओं हेतु 100-100 स्वीकृत क्षमता के दो छात्रावास संचालित है। स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से जनपद टिहरी में 26 स्वीकृत क्षमता का ठक्करबाबा छात्रावास संचालित है। विभाग ने 03 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है, जिसमें 380 छात्र/छात्रा क्षमता के सापेक्ष 255 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। योजनाओं की समीक्षा में राज्य मंत्री रामदास ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub