आईसीसी टी20 रैंकिंग में जैकब डफी की बड़ी छलांग, टॉप-5 गेंदबाजों में पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
आईसीसी टी20 रैंकिंग में जैकब डफी की बड़ी छलांग, टॉप-5 गेंदबाजों में पहुंचे


दुबई, 26 मार्च (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की आईसीसी मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद डफी ने सात स्थानों की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान (694 रेटिंग अंक) पर कब्जा कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा पुरुष टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें डफी ने अपनी स्थिति और मजबूत की। पिछले हफ्ते उन्होंने 23 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई थी और अब लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तक पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में कुल छह विकेट चटकाए थे, जबकि अगले दो मुकाबलों में पांच और विकेट लेकर अपनी रैंकिंग को ऊंचाई तक पहुंचा दिया।

हैरिस रऊफ और अब्बास अफरीदी भी आगे बढ़े

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाकर 15वें स्थान (632 रेटिंग अंक) पर जगह बना ली है। उन्होंने पिछले दो मैचों में 3/27 और 3/29 के प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए थे। वहीं, उनके हमवतन अब्बास अफरीदी ने भी आठ स्थानों की छलांग लगाकर 36वें स्थान पर जगह बना ली है।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रैविस हेड शीर्ष पर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वह भारत के अभिषेक शर्मा और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से आगे हैं।

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग लगाई। उन्होंने 10 स्थानों की छलांग लगाकर 41वां स्थान हासिल किया। यह सुधार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंदों पर 94 रनों की धमाकेदार पारी और एक तेजतर्रार 24 रन की पारी के बाद किया।

ऑलराउंडर रैंकिंग में माइकल ब्रेसवेल की छलांग

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने 12 स्थानों की छलांग लगाकर 14वां स्थान (141 अंक) प्राप्त किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर नाबाद 46 और 18 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी।

नामीबिया-कनाडा सीरीज का असर

हाल ही में नामीबिया और कनाडा के बीच खेले गई टी20 सीरीज के बाद भी कुछ बदलाव देखने को मिले। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-10 में बने हुए हैं, जबकि उनके साथी निको डेविन बल्लेबाजी रैंकिंग में 27 स्थानों की छलांग लगाकर 68वें स्थान (450 रेटिंग अंक) पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अंतिम मैच में नाबाद अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को 3-0 से सीरीज जीत दिलाई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub