लियोनेल मेसी 14 साल बाद आएंगे भारत, अर्जेंटीना की टीम अक्टूबर में केरल में खेलेगी प्रदर्शनी मैच

WhatsApp Channel Join Now
लियोनेल मेसी 14 साल बाद आएंगे भारत, अर्जेंटीना की टीम अक्टूबर में केरल में खेलेगी प्रदर्शनी मैच


नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 14 साल बाद लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम भारत का दौरा करने वाली है। अक्टूबर 2025 में केरल के कोच्चि में अर्जेंटीना एक प्रदर्शनी मैच खेलेगी।

एचएसबीसी इंडिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत भारत में फुटबॉल को बढ़ावा दिया जाएगा। इस करार के तहत अर्जेंटीना की टीम भारत का दौरा करेगी और एक दोस्ताना मुकाबला खेलेगी।

एचएसबीसी इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, इस साझेदारी के तहत अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भी शामिल हैं, अक्टूबर में भारत का दौरा करेगी और एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलेगी।

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष क्लाउडियो फेबियन टापिया ने इस करार को अपनी टीम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक नया मील का पत्थर बताया। यह समझौता भारत और सिंगापुर में अर्जेंटीना की फुटबॉल उपस्थिति को मजबूत करेगा और 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी ने इससे पहले 2011 में भारत में एक मैच खेला था, जब अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबला खेला था। उस मैच में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी, जिसमें स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

भारत में फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर अपनी जादुई फुटबॉल स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub