उच्चीकरण के बाद भी राजकीय इंटर कॉलेज बावई को नये भवन का इंतजार
रुद्रप्रयाग, 27 मार्च (हि.स.)। अगस्तयमुनि विकासखंड के तल्लानागपुर के राजकीय इंटर कॉलेज बावई को उच्चीकरण के आठ वर्ष बाद भी नया भवन नहीं मिल पाया है। वर्तमान में यहां पुराने जर्जर भवन पर कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जहां पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं है। साथ ही यहां कंप्यूटर व प्रयोगशाला कक्ष भी नहीं हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने मुंख्यमंत्री व शिक्षामंत्री ने विद्यालय के लिए नया भवन स्वीकृत कर निर्माण की मांग की है।
वर्ष 2016 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावई को राजकीय इंटरमिडिएट कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किया गया था। विज्ञान वर्ग के पांच विषयों में उच्चीकृत होने से स्थानीय अभिभावकों में उम्मीद जगी कि उनके नौनिहालों को घर ही माध्यमिक तक की बेहतर शिक्षा मिलेगी। विभाग द्वारा यहां विज्ञान वर्ग में पदों का सृजन कर प्रवक्ता संवर्ग में तैनाती कर दी गई। वर्ष 2021 से यहां इंटर विज्ञान वर्ग की नियमित कक्षाएं शुरू हो गईं। यहां तैनात शिक्षकों के प्रयास और छात्र-छात्राओं की मेहनत का परिणाम यह रहा कि वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षाफल के लिए विद्यालय को पंडित दीनदयाल पुरस्कार से भी नवाजा गया। बावजूद, विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
सड़क से दूरी के चलते यहां छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दो से ढाई किमी चढ़ाई तय कर विद्यालय पहुंचना पड़ रहा है। यही नहीं, विद्यालय का भवन भी पुराना है, जिसमें सीमित कक्षा-कक्षा हैं। साथ ही प्रयोगशाला व कंप्यूटर कक्ष नहीं होने से छात्र-छात्राएं सिर्फ थ्योरी ही पढ़ पा रहे हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान देवेश्वरी राणा, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित प्रदाली, त्रिलोचन भट्ट, भूपेंद्र भंडारी का कहना है कि जर्जर भवन और पर्याप्त कक्षा-कक्षा नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। साथ ही पठन-पाठन व शिक्षणेत्तर गतिविधियों के संचालन में विद्यालय प्रबंधन को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जीआईसी बावई के लिए नया भवन स्वीकृत करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति