‘सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं’: ईद और नवरात्र को लेकर अलर्ट पर कमिश्नरेट पुलिस, सड़क पर उतरे अफसर, संवेदनशील इलाकों में गश्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि और आगामी ईद-उल-फितर पर्व को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अफसर संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। 

vns

इसी क्रम में रविवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते हुए गोलागढ़ा तिराहा, आदमपुर, हनुमान फाटक, छीत्तनपुरा, कोयला बाजार, मक्षोदरी और गायघाट समेत कई क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। इसके अलावा, काल भैरव, मैदागिन चौराहा, नीचीबाग, बुनकर इलाका और चौक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का भी निरीक्षण किया गया।

vns

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्वों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि नमाज अथवा पूजा-पाठ न होने पाए। किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। इस दौरान पर एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और प्रभारी निरीक्षक आदमपुर/चौक भी मौजूद रहे।

Share this story

News Hub