जिला कारागार विभाग की कार्रवाई : दो जेलकर्मी बर्खास्त, एक निलंबित

जयपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिला कारागार विभाग द्वारा जेल में बंद बंदियों को मोबाइल, चार्जर, सिम, तंबाकू उत्पाद एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में दो जेल प्रहरियों को बर्खास्त कर एक जेल प्रहरी को निलंबित किया है। बर्खास्त होने वाले आरोपी सेंट्रल जेल उदयपुरवमे जेल प्रहरी भजनलाल पुत्र हनुमाना राम एवं सेंट्रल जेल जयपुर में प्रदेश स्थापित जेल प्रहरी संजय कुमार पुत्र हरिराम और निलंबित होने वाला जेल प्रहरी सेंट्रल जेल जोधपुर का जेल प्रहरी राजेश बिश्नोई है।
डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री को जेल से मिलने वाली धमकियों एवं जेल में बंदियों के पास प्रतिबंधित सामग्री मिलने की सूचना पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जेल विभाग द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 12 जुलाई 2024 को उदयपुर सेंट्रल जेल स्थित उधोगशाला में टावर नम्बर 03 पर तैनात डयूटी प्रहरी भजन लाल द्वारा 01 पार्सल कारागृह के अन्दर फेका गया, जिसमें 04 मोबाईल, 03 बैट्री एवं 10 नग शंकर छाप तम्बाकू पुडिया बरामद की गई थी। जिसमें आरोपी भजन लाल गिरफ्तार हुआ था। 13 जुलाई को निलंबित किए गए आरोपी को शनिवार को बर्खास्त कर दिया है।
डीआईजी अग्रवाल ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को जयपुर सेंट्रल में देर रात प्रहरी मैस के पास पीछे की मैनवाल से तीन पैकेट में 22 मोबाईल फेंके गए। जिसमे जेल प्रहरी संजय कुमार को गिरफतार कर अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। रविवार को जेल विभाग द्वारा आरोपी को बर्खास्त किया गया।
डीआईजी मोनिका अग्रवाल ने बताया कि 31 मार्च 20240को जोधपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आकस्मिक तलाशी अभियान चला 16 मोबाईल, 09 सिम कार्ड, 01 चार्जर व 01 डाटा केबल बरामद किया था। थाना रातानाड़ा, जोधपुर मे दर्ज इस प्रकरण के पुलिस अनुसंधान में जेल प्रहरी राजेश विश्नोई की सिम कार्ड भिजवाने मे संलिप्तता पाये गई। आरोप में अनुसंधान के बाद शनिवार को गिरफ्तारी के बाद इसे निलंबित किया जाकर मुख्यालय जयपुर रखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश