राष्ट्रपति मुर्मु एक अप्रैल को आरबीआई के 90वें वर्ष के समापन समारोह में होंगी शामिल

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति मुर्मु एक अप्रैल को आरबीआई के 90वें वर्ष के समापन समारोह में होंगी शामिल


राष्ट्रपति मुर्मु एक अप्रैल को आरबीआई के 90वें वर्ष के समापन समारोह में होंगी शामिल


नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एक अप्रैल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समापन समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 01 अप्रैल को रिजर्व बैंक के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह में सम्मिलित होंगी। बयान के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 मार्च से 01 अप्रैल 2025 तक महाराष्ट्र (मुंबई) की यात्रा पर रहेंगी।

राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 मार्च की शाम मुंबई पहुंचेंगी। राष्ट्रपति अगले दिन रिजर्व बैंक के 90वें वर्ष की स्मृति में आयोजित होने वाले समारोह के समापन सत्र में सम्मिलित होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub