नवरात्रि पर शक्तिधाम आश्रम में महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ, बगलामुखी की कृपा प्राप्ति को विशेष अनुष्ठान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट स्थित शक्तिधाम आश्रम में पवित्र नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर बगलामुखी और महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह दिव्य आयोजन सत्य साई मां लक्ष्मी देवी जी की प्रेरणा से प्रतिष्ठित आचार्यों एवं तंत्र साधकों द्वारा संपन्न हो रहा है।

नौ दिवसीय बगलामुखी यज्ञ 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। इस यज्ञ का उद्देश्य नकारात्मकता का नाश, बाधाओं का शमन, दिव्य सुरक्षा तथा समृद्धि का आगमन सुनिश्चित करना है। यज्ञ में देवी बगलामुखी की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इस अनुष्ठान की प्रमुखता को देखते हुए तंत्र के महान आचार्य और देवी बगलामुखी के परम भक्त महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज इसका नेतृत्व कर रहे हैं।

यज्ञ के शुभारंभ से पहले परम पूज्या जगद्गुरु सत्य साई माँ लक्ष्मी देवी ने अपने संदेश में कहा, "इस नवरात्रि में अपार शक्ति समाहित है, और मैं इस शक्तिशाली यज्ञ को मानवता के कल्याण के लिए आयोजित करवा रही हूँ।" महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद एक उच्च कोटि के आध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्हें "आचार्य महामंडलेश्वर" की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त है।

उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देवी बगलामुखी की आराधना और तांत्रिक साधना में समर्पित किया है। उनकी गहन आध्यात्मिक सिद्धियों और तांत्रिक शक्तियों के कारण यह यज्ञ विशेष प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जा रहा है। यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर विदेशी आचार्य महामंडलेश्वर अनंतदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरदास, मनीष गुप्ता समेत साई माँ के सैकड़ों अनुयायी उपस्थित थे।

Share this story

News Hub