वैदिक मंत्रों के बीच किया भारतीय नववर्ष का स्वागत : आरएसएस का पथ संचलन

जोधपुर, 30 मार्च (हि.स.)। नववर्ष महोत्सव समिति की तरफ से शहर में हिंदू नववर्ष संवत 2082 को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नववर्ष पर रविवार को भोर के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, उद्यानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही दिनभर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शहर के अधिकांश इलाकों में वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दी।
नववर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि नवरात्रा व नववर्ष के प्रारंभ पर नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही कई जगहों पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इससे पूर्व भोर खिलने से पहले मंगला आरती से हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों व गुरुद्वारों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकानाएं प्रेषित की गई। नववर्ष महोत्सव समिति तथा अनेक संगठनों द्वारा सूर्यनगरी के चौराहों, मन्दिरों एवं सार्वजनिक पार्कों में आने वाले लोगों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामना दी गई एवं विभिन्न समाजों व मौहल्ला विकास समितियों द्वारा सामूहिक हवन, प्रभात फेरी व मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया।
विभिन्न संस्थाओं ने किया स्वागत
नववर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा संवत् 2082 युगाब्द 5127 आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय नववर्ष का स्वागत योगा, प्रभात फेरी, सूर्य अर्घ्य आदि से किया गया। संस्कार भारती द्वारा हनवन्त आदर्श विद्या मन्दिर लालसागर में सुबह प्रभाती भजन एवं सूर्य देवता को अर्घ्य दिया गया। इसके साथ ही नववर्ष महोत्सव समिति तथा अनेक संगठनों द्वारा सूर्यनगरी के चौराहों, मन्दिरों एवं सार्वजनिक पार्कों में तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामना दी गई। आनन्द सिनेमा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में पूरे विश्व के कल्याण की अरदास की गई।
आर्य समाज ने किया यज्ञ, राष्ट्र समृद्धि की कामना की
आर्य समाज फ़ोर्ट आर्य वीर दल महावीर शाखा गोलनाड़ी उम्मेद चौक मे भारतीय नववर्ष के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज फ़ोर्ट के मंत्री उम्मेद सिंह आर्य ने बताया कि आज वैदिक नववर्ष का प्रारम्भ हुआ और साथ ही महर्षि दयानन्द सरस्वती ने भारत को पुन: आर्यावर्त की स्थापना के लिए आर्य मुंबई मे आर्य समाज की स्थापना की और आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र महाराज का राज्याभिषेक हुआ। इस दिवस पर फ़ोर्ट के आर्य वीरो ने यज्ञ मे आहुतियां लगाकर राष्ट्र समृद्धि की कामना की।
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
नवसंवत्सर के उपलक्ष में जोधपुर महानगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सभी 18 नगरों में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में शारीरिक प्रधान कार्यक्रम दंड योग,विभिन्न आसन, व्यायाम आदि किए। पांच नगरों में पुराना शहर, शंकर नगर, सूरसागर, रातानाडा, मंडोर में पथ संचलन हुआ। वर्ष प्रतिपदा उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस पर पूर्ण गणवेश में आद्य सरसंघचालक प्रणाम लिया। महानगर प्रचार प्रमुख विशाल ने बताया कि सभी 18 नगरों में प्रांत, विभाग या महानगर के बौद्धिक कर्ताओं द्वारा पाथेय प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश