वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात', पीएम के बातों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने साकेत नगर स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में बूथ संख्या 316 पर सामूहिक रूप से "मन की बात" सुनी। कार्यक्रम के बाद, कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया।
कैंट विधानसभा के रविदास मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास कार्यों के सफल आठ वर्षों को जनता के बीच रखा। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में घर-घर जाकर संपर्क किया और प्रदेश सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक वितरित किया।
इस अवसर पर श्री मधुकर पाण्डेय, अशोक राय, अशोक पटेल, संजीव चौरसिया, उमाकांत उपाध्याय, जयशंकर श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, राजीव सिंह पटेल, सुमित सिंह पटेल, देवेंद्र, हरिशंकर मिश्रा, अमित पटेल (रिंकू), राकेश मौर्य, गुड्डू, जितेंद्र पटेल, सतीश राजभर, सूरज पांडे, मधुसूदन राव, निशांत पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहनिया में जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग सुना कार्यक्रम
भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ "मन की बात" सुनी। इस दौरान, उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर प्रवेश पटेल, जय प्रकाश पटेल, रमेश विश्वकर्मा, अजय सोनकर, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय कुमार विश्वकर्मा, विजय कुमार विश्वकर्मा, केशव यादव, उमेश विश्वकर्मा, विशाल चौहान, हरेराम कसौधन, संत कुमार तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य स्थानों पर भी हुआ श्रवण
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने मलदहिया स्थित अपने बूथ पर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बूथ संख्या 337 पर और सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" को सुना।