वाराणसी : नहर में गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

DED BODy
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित ज्ञानपुर नहर में रविवार की शाम गिरकर मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लडुवाई गांव निवासी महेश राजभर (22) पुत्र स्व. बृजेश राजभर रविवार को साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक गश खाकर नहर में गिर पड़ा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। लोगों की मानें तो महेश को मिर्गी की बीमारी थी। मिर्गी आने से अचेत होकर नहर में गिरा होगा। 

ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान उसके जेब में मिले मोबाइल के जरिए की गई, जिससे पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी। घटना के बाद युवक की मां शकुंतला देवी और भाई मालिक का रो-रोकर बुरा हाल था।

Share this story

News Hub