मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुरैना जिले के प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुरैना जिले के प्रवास पर


ग्वालियर, 26 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां स्व. मोहनप्यारी देवी माहेश्वरी की स्मृति में रोटरी डिस्ट्रिक्ट एवं राज कृष्ण तन्खा फाउण्देशन द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे। इस कैम्प में ख्याति प्राप्त चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 10.35 बजे राजकीय विमान द्वारा भोपाल से चलकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर पधारेंगे। कुछ समय रुकने के पश्चात प्रात: 10.40 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात दोपहर 1.45 बजे ग्वालियर आएंगे और यहां दोपहर 1.50 बजे ग्वालियर से विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

स्व. मोहनप्यारी देवी माहेश्वरी की स्मृति में 26 मार्च से 02 अप्रैल तक एस.ए.एफ परेड ग्राउड मुरैना में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गरीब व्यक्ति को इलाज दिलाना इस शिविर की प्राथमिकता रहेगी। इस शिविर में भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, गुना और अशोकनगर तक के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थित में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub