15 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्त में आया तस्कर
हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस व एंटी नारकाेटिक्स टास्क फाेर्स (एएनटीएफ) की टीम ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 42 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गयी है।
जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान श्यामपुर थाना पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने अंजनी चौक पोस्ट के पास एक आरोपित को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में आरोपित के पास से 42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता विशाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम झलरी पो. नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ.प्र. बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला