खादी ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार 29 मार्च को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर
Mar 27, 2025, 15:54 IST
WhatsApp Channel
Join Now
रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार दो दिवसीय छत्तीसगढ़ यात्रा पर कल 28 मार्च 2025 को रायपुर आएंगे। अपने प्रवास के दौरान मनोज कुमार 29 मार्च शनिवार को पूर्वाह्न 11.50 बजे कोंडागांव जिले के ग्राम संबलपुर में ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत 400 बी-बॉक्सेस, 100 पॉटर व्हील्स, 10 लेदर किट, 20 इलेक्ट्रिशियन किट, 20 प्लमर किट, 20 पेपर मशीन, 20 अगरबत्ती किट, 20 तेल घानी, और 40 टर्न वुड का वितरण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर