चिली के राष्ट्रपति पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत

WhatsApp Channel Join Now
चिली के राष्ट्रपति पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत


नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। दक्षिणी अमेरिकी देश चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1-5 अप्रैल तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इस दौरान वे आगरा, मुंबई और बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति बोरिक 01 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-चिली संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री अतिथि के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति बोरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ चर्चा करेंगे।

चिली लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण एवं व्यापारिक साझेदार है। चिली क्षेत्र का एकमात्र देश था जिसने 1947 में भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष दूत भेजा था।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story

News Hub