यूपी सरकार के 'आठ साल बेमिसाल' कार्यक्रम का भव्य समापन, विकास कार्यों का रखा गया लेखा-जोखा, मंत्री अनिल राजभर बोले – 8 वर्षों में विकास की गाथा रची गई

प्रदेश में 41,000 करोड़ से अधिक के कार्य हुए पूर्ण: अनिल राजभर
मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने बताया कि बीते आठ वर्षों में वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में करीब 41,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को व्यापक जनसमर्थन मिला है और सरकार की नीतियों को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार के समन्वय से बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 57,000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 93,000 रुपये हो गई है। अगले दो वर्षों में इसे 1,25,000 रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का उत्थान और किसानों को आर्थिक मजबूती देना है।
कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा अधिक लाभ: श्रम मंत्री
मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि पहले किसान अपनी जमीन छोड़कर रोजगार की तलाश में महानगरों में भटकते थे, लेकिन अब वे फिर से खेती में लौट रहे हैं। प्रदेश कई कृषि उत्पादों में नंबर वन बन चुका है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार जेवर एयरपोर्ट को सक्रिय कर रही है, जिससे उनके उत्पादों को सीधे विदेशों तक पहुंचाया जा सके और उन्हें दोगुना-तिगुना मुनाफा मिल सके।
सरकार ने 500 किसानों को विदेश भ्रमण पर भेजने की योजना बनाई है ताकि वे आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत हो सकें।
रोजगार के नए अवसर, युवाओं को मिलेगा सुनहरा भविष्य
मुख्य अतिथि ने बताया कि योगी सरकार ने बीते आठ वर्षों में 7.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां और 14 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाया है। अगले एक वर्ष में 25,000 युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने की योजना बनाई गई है। 5,600 लोगों को इज़राइल में उच्च वेतन वाली नौकरियां मिली हैं और 1,800 और लोगों को वहां भेजा जाएगा।
इसके अलावा, सरकार नर्सों को भी विदेशों में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री रोज़गार योजना के तहत लाखों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है और बनारस इस योजना में प्रथम स्थान पर है।
उत्तर प्रदेश तेजी से एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2029 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने के तहत उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश निवेश के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि 2017 में यह 14वें स्थान पर था।
महिला सशक्तिकरण में बड़ा बदलाव: राजभर
राजभर ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य हुए हैं, वे स्वतंत्रता के बाद से अब तक के सबसे अधिक हैं। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति जैसी योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अनुदान राशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
प्रदेश की कानून-व्यवस्था सबसे बेहतर
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है। लड़कियां रात में भी स्वतंत्र रूप से घूम सकती हैं और केटरिंग जैसी सेवाओं में भी वे निर्भीक होकर काम कर रही हैं। पहले के समय में बूथ कैप्चरिंग और गुंडाराज था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज प्रदेश में कानून का राज है और पुलिस स्वतंत्र रूप से काम कर रही है।
2017 से पहले सरकारों ने कभी हिसाब नहीं दिया: रविंद्र जायसवाल
स्टांप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता की जवाबदेही होती है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने कभी अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने नहीं रखा, लेकिन वर्तमान सरकार हर विकास कार्य की पूरी जानकारी जनता को दे रही है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी की कनेक्टिविटी बेहतर होने से आवागमन सुगम हुआ है और पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे सरकार के कार्यों को देखकर उनका मूल्यांकन करें और जागरूक बनें।
2017 के बाद यूपी को मिली आर्थिक प्रगति: पूनम मौर्य
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले आठ वर्षों में असाधारण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अब यहां सभी सुरक्षित महसूस करते हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं से प्रदेश को आर्थिक मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और विश्वकर्मा सम्मान योजना जैसी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि 2014 में केंद्र और 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भय का माहौल समाप्त हुआ और बड़े स्तर पर निवेश हुआ। व्यापारी निडर होकर व्यापार कर रहे हैं और प्रदेश में सड़कें, पुल, हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे तेजी से विकसित हो रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने पांच दिव्यांगजन को हियरिंग ऐड और ट्राइसाइकिल वितरित किए। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, युवा उद्यमी योजना के तहत टूलकिट, राजकीय और आईटीआई विद्यालयों के छात्रों को टैबलेट, राशन कार्ड धारकों को कार्ड वितरण, पिछड़ा वर्ग के लोगों को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र और मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार लोगों को 10 लाख रुपये के चेक सौंपे गए।
होमगार्ड जवान के परिजनों को 34 लाख रुपये की बीमा राशि
कार्यक्रम में जिला कमांडेंट बृजेश कुमार मिश्रा और एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने दिवंगत होमगार्ड जवान के आश्रित परिजनों को 34 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया।
इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य चेतनारायण सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।