नगर निगम प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, नगर आयुक्त से की जलकर बकाया में छूट की मांग

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिला कांग्रेस कमेटी आर०टी०आई विभाग के जिला-चेयरमैन राजेश त्रिपाठी और महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव पारस यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा। इस पत्र में जलकर बकाया से जुड़ी दो प्रमुख मांगों को रखा गया, जिससे आम जनता को राहत मिले।

पहली मांग में कांग्रेसजनों ने अनुरोध किया कि पूर्व की भांति उपभोक्ताओं को जलकर बकाया में छूट प्रदान की जाए। उनका कहना था कि इस तरह की छूट से आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी और वे जलकर का भुगतान समय पर कर सकेंगे।

दूसरी मांग जलकल विभाग द्वारा जारी त्रुटिपूर्ण बिलों को लेकर थी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विभाग ने कई उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई बकाया राशि वाले बिल भेजे हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। कई उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है, जिससे शहर में असंतोष का माहौल बन रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने नगर आयुक्त से मांग की कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेसजन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पार्षद असलम खान, आशीष केसरी, संजय निगम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सुरेंद्र पांडेय, ज्ञान प्रताप सिंह ‘डिम्पल’, शशिकला भारती, आनंद चौबे, प्रशांत पाल, पवन टंडन, गोपाल चौबे, जितेंद्र मिश्रा, रवि यादव, सतीश जायसवाल, बबलू यादव, नसीम इद्रीसी और पिंटू शेख शामिल थे।
 

Share this story

News Hub