पटना के पुराने म्यूजियम में भीषण धमाका, दीवाराें में आयी दरार,दरवाजा चकनाचूर

WhatsApp Channel Join Now
पटना के पुराने म्यूजियम में भीषण धमाका, दीवाराें में आयी दरार,दरवाजा चकनाचूर


पटना, 27 मार्च (हि.स.)। पटना के सचिवालय थानाक्षेत्र के पीछे स्थित पुराने पटना म्यूजियम में गुरुवार को भीषण धमाका हुआ है। धमाका के बाद यहां अफरातफरी मच गई।

धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज आसपास के इलाके में काफी दूर तक गूंजी। धमाके से दीवारों में दरार आ गई और शीशे के दरवाजे भी चकनाचूर हो गए। बताया जा रहा है धमाका यहां रखे पुराने अग्निशमन के सिलेंडरों में हुआ। इसका प्रभाव काफी ज्यादा रहा जिससे इसकी जद में आने वाली दीवार और दरवाजे क्षतिग्रस्त हाे गये।

पुराने पटना म्यूजियम में कई तरह के निर्माण कार्य हाेते रहते है। यहीं म्यूजियम के अंदर ही फायर एक्सटिंग्विशर फटने से तेज धमाका हुआ है। धमाके के बाद पूरे कैंपस में धुआं फैल गया, जिससे इसकी भयावहता काफी व्यापक रही। बताया जा रहा है कि फायर एक्सटिंग्विशर मशीन काफी लम्बे समय से यहां बिना काम के पड़ी हुई थी। इनका नियमित मेंटेनेंस का ख्याल नहीं रखा गया था और फायर एक्सटिंग्विशर काे बगैर डिफ्यूज किए ही धूप में रखा गया, जिस कारण धमाका हुआ है।

अग्निशमन विभाग के कमांडेंट मनोज नट ने बताया है कि फिलहाल कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है। 10-12 अग्नि सुरक्षा सिलेंडरों को खाली कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story

News Hub