नौकर स्कूटी लेकर फरार, पुलिस ने गढ़वाल से दबोचा
हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। बिना पुलिस सत्यापन के रखा गया नौकर मालिक की स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने श्रीनगर गढ़वाल से आरोपित को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक नमवीन गुप्ता पुत्र स्व. लक्ष्मी गुप्ता निवासी कैलाश अपार्टमेन्ट हिमगिरी कालोनी कनखल ने बिना पुलिस सत्यापन के एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा। मौका पाकर आरोपित नमवीन की स्कूटी लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में नमवीन ने 29 अगस्त 24 को कनखल पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को मुखबिर की सूचना पर आरोपित को श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित राहुल पुत्र दानबीर सिंह निवासी ग्राम ग्वाड पो. कुलाशु पाटी सैंण जिला पौडी गढवाल का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला