सैकड़ों लोगों ने मिनी मैराथन में लिया भाग, विजेता हुए पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
सैकड़ों लोगों ने मिनी मैराथन में लिया भाग, विजेता हुए पुरस्कृत


सैकड़ों लोगों ने मिनी मैराथन में लिया भाग, विजेता हुए पुरस्कृत


रामगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व विभिन्न खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी, गुजरात, राजस्थान छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल,असम, ओड़िशा सहित कई राज्य के युवाओं ने भाग लिया।

मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ छावनी फुटबॉल मैदान से किया गया। मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम, पीवीयूएनएल के जियाउर रहमान, जिंदल के प्लांट हेड सत्येंद्र सिंह , डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मुस्तफा मजीद, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, सचिव सीडी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडेय, गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, संरक्षक सरदार अनमोल सिंह, कोषाध्यक्ष कीर्ति गौरव सहित आयोजन समिति के कई सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर किया।

दौड़ का शुभारंभ होते ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ छावनी फुटबॉल मैदान से लेकर बरकाकाना स्थित जोड़ा तालाब तक दौड़ लगाया। इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की थी। वहीं आयोजन समिति की ओर से धावकों की निगरानी के लिए दस किलामीटर पुरूष वर्ग और छह किमी महिला वर्ग के अलावे दो किमी रन एन्ड फन के लिए बाइक से स्कॉट की व्यवस्था की गई थी। दौड़ के शुरुवात से फिनिशिंग पॉइंट तक वीडियोग्राफी की जा रही थी।

दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन प्रतियोगिता 2025 में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान चंदन यादव यूपी, द्वितीय स्थान ए चौधरी यूपी ,तृतीय स्थान मनोज सिंह उत्तराखंड, चर्तुथ स्थान अर्जुन टुडू जमशेदपुर और पांचवां स्थान हिमांशु पलसिया उत्तराखंड रहे।

वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सपना रघुवंशी मध्यप्रदेश ,द्वितीय स्थान आकांक्षा सिंह मिर्जापुर ,तृतीय स्थान सोनी देवी वाराणसी , चर्तुथ स्थान प्रतिमा वर्मा वाराणसी और पांचवें स्थान पर पूजा सिंह रांची निवासी रही। सभी विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और फिनिशर मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

मिनी मैराथन को लेकर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता और फिटनेस को बढ़ावा देना है। इस तरह के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।

वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन के क्रम में मिनी मैराथन के आयोजन को लेकर विभिन्न खेल संघ के प्रति आभार जताया।

मौके पर डीएवी बरकाकाना के पूर्व प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह, रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन मनमोहन सिंह लांबा सहित अन्य लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub