बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


खूंटी,24 मार्च (हि.स.) तोरपा विधानसभा क्षेत्र बानो प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बनो अनुमंडल बनाओ मंच के पदधारियों ने सोमवार को तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया से मुलाकात कर बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग की। इससे संबंधित एक मांग पत्र भी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा।

इस मांग का जलडेगा प्रखंड के प्रमुख जोसेफ लुगुन, लमडेगा मुखिया बिपिन बडिंग और ओढ़गा मुखिया मुकुट समद ने भी समर्थन किया। मंच के पदधारियों ने एक स्वर में मांग की कि बानो और हुरदा क्षेत्र के विकास के लिए बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड का दर्जा देना जरूरी है। विधायक सुदीप गुड़िया ने इस मांग को उचित बताते हुए आश्वासन दिया कि वे इसे सरकार तक पहुंचाएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मंच के अध्यक्ष बिरजो कंडुलना, सचिव चूड़ामणि यादव, सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना, मंच के संरक्षक तनवीर हुसैन, विकास मगहिया, गौरव गौतम सिंह, जोलेन जोजो, घनश्याम सिंह, नमजान जोजो, प्रधान लुगुन, राजेश बड़ाइक और बलदेव साहू आदि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story

News Hub