वाराणसी : नगर निगम लैंड बैंक में जुड़ी 420 करोड़ की जमीन, कराई जा रही बैरिकेडिंग

वाराणसी। नगर निगम द्वारा नव-विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमि को चिह्नित कर अपने लैंड बैंक में शामिल करने का अभियान तेज कर दिया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में मार्च महीने में कुल 42 बीघे सरकारी भूमि को कब्जे में लिया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 420 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
नगर निगम की इस कार्रवाई के तहत पहाड़ी, कंदवा, पोंगलपुर, सुल्तानपुर, कोदोपुर, मकदुमपुर, गणेशपुर और वाजिदपुर क्षेत्रों में सरकारी भूमि चिह्नित की गई। निगम ने कब्जे में ली गई इन जमीनों पर अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए तेजी से बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया है।
नगर निगम का यह कदम शहर के विकास और अवैध कब्जों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। अधिकारीगण इस प्रक्रिया को आगे भी जारी रखेंगे ताकि नगर निगम की संपत्तियों को सुरक्षित रखा जा सके और शहर में योजनाबद्ध विकास किया जा सके।