नेपाल : एक सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त करने के कारण विपक्षी दलों ने किया संसद अवरुद्ध


काठमांडू, 26 मार्च (हि.स.)। नेपाल सरकार द्वारा एक सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त करने के कारण विपक्षी दलों ने बुधवार को दिनभर संसद को अवरुद्ध रखा है। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के तरफ से स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए सदन की कारवाई नहीं चलने दी।
प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक से नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग को पदमुक्त करने के निर्णय के विरोध में विपक्षी दलों ने सदन की कार्रवाई नहीं चलने दी। प्रमुख विपक्षी दल माओवादी सहित एकीकृत समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, राष्ट्रीय जनमोर्चा और नेपाल मजदूर किसान पार्टी ने सामूहिक रूप से सदन को अवरुद्ध किया है।
माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल प्रचण्ड ने सदन में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग की बर्खास्तगी पर प्रधानमंत्री को सदन में आकर जवाब देने की मांग की। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही अपने स्थान पर ही खड़े होकर स्पीकर से सदन की कार्रवाई नहीं चलाने और प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री ओली स्वयं सदन में आकर जवाब नहीं देते तब तक सदन की कार्रवाई आगे नहीं चलने दी जाएगी।
विपक्षी दलों के द्वारा सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई अवरुद्ध करने के कारण स्पीकर देवराज घिमिरे ने पहले सदन की कार्रवाई को 10 मिनट और फिर बाद दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित किया। उन्होंने सदन की कार्रवाई को चलाने के लिए सत्तापक्ष और विपक्षी दल के प्रमुख सचेतकों की बैठक बुलाई लेकिन सत्तापक्ष के तरफ से एमाले पार्टी के प्रमुख सचेतक महेश बरतौला ने कहा कि विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक की बर्खास्तगी पर प्रधानमंत्री को सदन में आने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दलों को जवाब ही चाहिए तो ऊर्जा मंत्री आकर सदन में जवाब दे सकते हैं। लेकिन सत्तापक्ष के जवाब से विपक्षी पार्टियां संतुष्ट नहीं हुई और उन्होंने सदन की कार्रवाई को नहीं चलने देने की बात पर अडिग रहे। सत्ता पक्ष और विपक्ष में सदन की कार्रवाई को चलाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाने के बाद स्पीकर घिमिरे ने वृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित होने की सूचना प्रकाशित कर दी। विपक्षी दलों ने कल भी प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा दोनों सदनों की कार्रवाई को नहीं चलने देने की बात दोहराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास